कानपुर देहात,द ब्लाट। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंक्टेश्वर लू ने यातायत सुरक्षा अभियान की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष में सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर में कमी आने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रशंसा की। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर उन्हें जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना कराने व सड़क सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों तथा विद्यालयों में पेंटिंग व होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता लाने के निर्देश दिए। कहा कि विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच कराएं। उन्होंने सर्दी के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जागरूकता लाने व मंडी आदि स्तर पर भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।
कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर डीएम नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन केशवनाथ गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सीएमओ डॉ. एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शंकर, आई रेड एप प्रभारी देवेंद्र प्रताप, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव आदि उपस्थित रहे।