आज भी जारी रहा विधायक विनोद सिंह का लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम।
द ब्लाट न्यूज़ कैम्प कार्यालय में सुनी फरियाद, फिर क्षेत्र भ्रमण के जरिये लोगों से की मुलाकात।
सुख दुःख में शामिल होने के साथ साथ वाजिब समस्यायों के निस्तारण की कही बात।
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने चुनाव में अपने किये गए वायदे को पूरा करने के लिये लगातार सक्रिय बने हुए हैं। कैम्प कार्यालय और क्षेत्र भ्रमण के जरिये वे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं निस्तारित कर ही रहे हैं, साथ ही क्षेत्र में विकास को लेकर भी वे लगातर सक्रिय हैं। इसी कड़ी में वे आज भी निज निवास कृषि विज्ञान केंद्र पर जनता दरबार के जरिये लोगों से रूबरू हुए। लोगों की फरियाद सुनी और हर जायज समस्या के निस्तारण के लिये वे प्रयासरत दिखे। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रभ्रमण के जरिये लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल दिया। इसी कड़ी में वे शास्त्री नगर के सभासद अजय सिंह की माताजी की तेरहवीं में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी। यहां के बाद वे तिवारीपुर गांव कृपाशंकर मिश्रा के यहां पहुंचे जहां भागवत कथा में शामिल हो कथावाचक का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वे इसी गांव के सरैया बंधुआकला के निवासी प्रदीप यादव के यहां प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए और नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए परिवार वालों को बधाइयां दी। यहां के बाद पूर्व मंत्री पूरे दरियावा लाल, वलीपुर गांव पहुंचे और अवधेश दूबे के यहां प्रीतिभोज में शामिल हो बधाइयां दी। इसके बाद विधायक विनोद सिंह इनायतपुर स्थित मुन्ना सिंह यहां भी प्रीतिभोज में शामिल हो परिजनों को बधाइयां प्रेषित की। इस दौरान पूर्व मंत्री एव विधायक सुल्तानपुर विनोद सिंह ने जरुरतमंदो को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। आज के कार्यक्रम में श्याम बहादुर पाण्डेय, उत्तम सिंह, अनिल सिंह,मिंटू सिंह सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।