द ब्लाट न्यूज़ देहात कोतवाली पुलिस की लापरवाही। बिना एफआईआर के ही युवक को कल से थाने पर बैठाया। आगजनी की जांच के नाम कल से बैठाया गया युवक। बेटे से मिलने आ रहे दंपत्ति की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर। हादसे में माँ की दर्दनाक मौत, पिता बाल बाल बचा।
देहात कोतवाली के दोमुहा के पास हुआ हादसा। सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प।आनन फानन युवक को पुलिस ने छोड़ा। देहात कोतवाली के पूरे किरतापुर गांव का रहने वाला है युवक।