Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में दो साल के बेटे की हत्या कर मां सीमा (22) ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका शव बिजली के तार के सहारे लटकता मिला, जबकि मासूम का शव बगल के कमरे में सोफे पर पड़ा मिला। मासूम की हत्या बिजली के तार से गला कसकर की गई है। उधर, मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम व पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं।
कानपुर देहात के रनियां के करसा रामपुर निवासी विजय ने छोटी बेटी सीमा की शादी 19 नवंबर 2019 को मसवानपुर पुराना गत्ते वाली गली निवासी विशाल से की थी। विशाल एमडीएच मसाला कंपनी में सेल्समैन है। दोनों के दो साल का बेटा मनन था। विजय ने बताया कि मंगलवार शाम सीमा के देवर विवेक ने फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर सीमा के घर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।
वहीं परिवारीजनों ने बताया कि शाम करीब छह बजे जब वो लौटे तो भीतर से दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया,तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी के जरिये मकान के भीतर दाखिल हुई, तो बहू और नाती का शव मिला।
पुलिस ने बताया
एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। वहीं पुलिस सास, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।