पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने डीएम समेत तमाम अलाधिकारियों के साथ की बैठक…

द ब्लाट न्यूज़ बैठक में नगर में जाम की समस्या से निजात दिलवाने, डेंगू महामारी से बचाव, गोमती पुल की जल्द से जल्द मरम्मत सहित तमाम जनसमस्यायों पर हुई चर्चा।विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हुई बैठक।

 

सुल्तानपुर में जनसमस्यायों को लेकर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज नगर के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता समेत तमाम आलाधिकारी और सभासद मौजूद रहे। इस दौरान विनोद सिंह ने नगर में बढ़ती जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधायक को आश्वस्त किया अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर टांटिया नगर स्थित गोमती पुल की मरम्मत का कार्य जोरों पर है। बीते 20 नवम्बर तक कार्य पूर्ण होना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते अब 8 दिसम्बर तक NHAI के अधिकारियों ने समय लिया है। 8 दिसम्बर तक गोमती पुल कार्य पूरा होते ही नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। वहीं डेंगू महामारी से लोगों के बचाव की प्रगति रिपोर्ट से विधायक विनोद सिंह काफी हद तक संतुष्ट नजर आए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या बेहद कम हो गई है। बीते 28 नवम्बर को तो एक भी डेंगू पीड़ित मरीज नही मिला। फिर भी स्वास्थ्य महकमा सक्रियता बनाये हुये है। बैठक के दौरान कई सभासदों ने नियमित छिड़काव न होने की शिकायत की, जिसपर विधायक विनोद सिंह में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से वार्ता कर दिशा निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, नगर पालिका के अधिकारी समेत तमाम कर्मचारी, भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल कई सभासद मौजूद रहे।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …