शिमला । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शिमला के लोअर जाखु इलाके में स्थित होली लॉज में उनके आवास में रखा गया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राकेश सिंह समेत कई नेता और सिंह के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे।
कांग्रेस के 87 वर्षीय दिग्गज नेता ने लंबी बीमारी के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में बुधवार रात तीन बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने उनके सम्मान में आठ जुलाई से 10 जुलाई तक तीन दिवसीय राजकीय शोक का फैसला किया है। प्रवक्ता ने बताया कि शोक की इस अवधि के दौरान कोई आधिकारिक कार्य नहीं होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website