Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में अजब-गजब मामला देखने और सुनने को मिलते रहते हैं लेकिन शनिवार को एक बार फिर एक मामला सामने आया यहां एक सिरफिरा आशिक एमबीबीएस की छात्रा से एकतरफा इश्क कर बैठा। वो प्यार में इस कदर सुधबुध खो बैठा कि हास्टल से उसका पीछा करना शुरू कर दिया और रोजाना नाम बदलकर ओपीडी में इलाज कराने पहुंचने लगा।
ओपीडी में वो जूनियर डाक्टर छात्रा को घूरता और अश्लील इशारे भी करता। एक माह से चल रहा सिलसिला देखकर तंग आई छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले जूनियर डॉक्टरों को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने शोहदे को पकड़कर पीटने के बाद स्वरूप नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं अरोपित ने पूछताछ में अपना नाम जाजमऊ केडीए कालोनी निवासी तौहीद अली बताया है।
वहीं थाना प्रभारी धनंजय पांडेय का कहना हैं कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।