लखनऊ में यजदान बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई शुरू, फ्लैट मालिक बोले- हमें हमारा पैसा दो

द ब्लाट न्यूज़ राजधानी लखनऊ में यजदान बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवंटियों की तरफ से दाखिल याचिका पर लखनऊ हाई कोर्ट ने बिल्डिंग ध्वस्तीकरण पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया था।

 

 

 

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से निराश आवंटियों का कहना है कि यह कार्रवाई एलडीए अपनी कमियों को छुपाने के लिए कर रहा है। एक फ्लैट मालिक का कहना है कि हमारे इसमें तीन फ्लैट थे। हमें हमारा पैसा वापिस चाहिए। रेरा ने इस बिल्डिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया? एलडीए को इस बिल्डिंग की असलीयत पता करने में 5-6 साल लग गए। एलडीए यह कार्रवाई अपनी कमियां छुपाने के लिए कर रही है। इसमें एलडीए जिम्मेदार है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …