रोडवेज बस में लगी आग, कूदकर यात्रियों ने बचाई जान…

Author : Rishabh Tiwari 

 

कानपुर। जीटी रोड पर शनिवार की दोपहर रोडवेज बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इंजन के बोनट से आग की लपटें और तेज धुंआ निकलता देखकर यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच सड़क पर यातयात थम गया और लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।



रावतपुर स्थित रोडवेज बस स्टेशन से शनिवार की दोपहर फर्रुखाबाद जाने वाली बस निकलकर जीटी रोड पर आकर रुकी थी। बस में करीब 25 यात्री सवार थे और चालक अभी कुछ दूर ही चला था। इस बीच अचानक बस के बोनट से तेज धुआं निकलने लगा, जबतक चालक-परिचालक बस रोक कर कुछ समझ पाते अचानक आग की तेज लपटे निकलना शुरूहो गईं। आग लगी देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई और अपना सामना उठाकर बाहर की ओर कूदने लगे। किसी तरह चालक और परिचालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस कंट्रोल में सूचना दी।

बताया जा रहा हैं कि रावतपुर स्टेशन के बाहर चलती रोडवेज में आग लगने से हड़कंप मच गई। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई है। जानकारी मिलते ही बस स्टेशन से रोडवेज की तकनीकी टीम पहुंच गई और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बस में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही हैं।

Check Also

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।

  सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल …