कानपुर सेंट्रल पर पड़ा एसजीएसटी का छापा

Author : Rishabh Tiwari 

कानपुर। गुरुवार के दोपहर सेंट्रल स्टेशन के चार प्लेटफार्मों व पार्सल कार्यालय में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) की तीन टीमों ने एक साथ छापा मारा। छापा पड़ने से वहां हड़कंप मच गया। टीम ने टैक्स चोरी कर भेजे जा रहे पान मसाला के पैकेट पकड़े हैं। जिनके बिल की जांच शुरू की गई है। यह पैकेट मीठी सुपारी बताकर भेजा जा रहा था। अब जांच के बाद टैक्स चोरी के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।



कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10, नौ, छह और पांच के साथ पार्सल कार्यालय में आज तीन अलग-अलग टीमें पहुंचीं। टीमों ने यहां जांच शुरू की रेलवे के कर्मी व चोरी छिपे माल ट्रेनों व मालगाड़ियों से भेजने वाले सकते में आ गए। जांच के दौरान टीमों ने 190 नग पान मसाला के पैकेट पकड़े जिनके साथ कोई बिल नहीं मिला है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पकड़ा गया माल पार्सल कार्यालय में रखवाया गया है।

जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि टीमें टैक्स चोरी की जानकारी पर आई थीं, जांच कर रही हैं।

Check Also

मतदान केंद्र का पुलिस ने किया निरीक्षण

Kanpur The Blat News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं, जिसको करवाने के लिए चुनाव आयोग …