उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

लखनऊ, द ब्लाट। उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, खतौली और रामपुर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। सपा सरकार में मंत्री रहे रघुराज शाक्य मैनपुरी उप चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के सामने होंगे। भाजपा ने रघुराज शाक्य को मैनपुरी उप चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी ने खतौली सीट पर विधायक रहे विक्रम सैनी की राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है वहीं आजम खान की सजा के बाद खाली हुई रामपुर सीट से आकाश सक्सेना को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

वहीं उन्होने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मंगलवार 15 नवम्बर को सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस आयोजन में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति विभाग के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के तहत निदेशालय जनजाति विकास, सेवा समर्पण संस्थान तथा ज़िला प्रशासन की हिस्सेदारी है।

Edited by: Rishabh Tiwari 

Check Also

समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती …