दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु के फिटनेस ट्रेनर ने अभिनेत्री को ‘यशोदा’ की सफलता पर जलेबी खिलाई है और इस मौके की तस्वीरें व एक वीडियो सामंथा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पहली तस्वीर में सामंथा ने अपने ट्रेनर जुनैद शेख को गले लगाया हुआ है। इस दौरान जुनैद के हाथ में जलेबी का बॉक्स है, जो वह सामंथा के लिए लेकर आए थे। दूसरी तस्वीर एक व्हाइट बोर्ड की है। वहीं, तीसरा एक वीडियो है, जिसमें देखा जा सकता है कि सामंथा के एक हाथ में ड्रिप लगी हुई है और वह दूसरे हाथ की मदद से एक्सरसाइज कर रही हैं।
इस पोस्ट के साथ सामंथा ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने लिखा है, ‘जुनैद शेख ने कभी नहीं सोचा था कि मैंने अपनी पसंदीदा जलेबी के लिए पर्याप्त मेहनत की है। लेकिन आज, उन्होंने यशोदा की सफलता और खास तौर से एक्शन सीन्स का जश्न मनाने के लिए मुझे जलेबी खिलाई गई। पिछले कुछ महीनों में आप उन कुछ लोगों में से रहे हैं जिन्होंने मेरे जीवन में आए हर एक उतार- चढ़ाव, वीकनेस, आंसु, हाई डोज वाले स्टेरॉयड ट्रीटमेंट को देखा है पर आपने मुझे हार नहीं मानने दी और मुझे पता है कि आप मुझे कभी हार नहीं मानने देंगे। शुक्रिया…’
एक्शन और इमोशन से भरपुर सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ को दर्शकों की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। करीब 30 से 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3.06 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। वहीं, अब दूसरे दिन इसके कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है और इसने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.06 करोड़ रुपये हो गया है।