लखनऊ, द ब्लाट। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में शामिल करने की अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर से नये सिरे से पांच जोनों के अंतगर्त थानों का खाका तैयार किया है।
जिसमे पश्चिम जोन में अब सबसे अधिक 13 थाने, उत्तरी में 12, पूर्वी में 10, दक्षिणी में नौ और मध्य जोन में आठ थानें होंगे। पश्चिम जोन में चार, मध्य, पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी जोन में तीन-तीन सर्किल होंगे। यानी कमिश्नरेट में अब 16 एसीपी तैनात रहेंगे।
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने इस नये विस्तार का प्रस्ताव शासन और डीजीपी मुख्यालय को भेज दिया है। इससे पहले उत्तरी जोन में सबसे ज्यादा 11 थाने थे। इसके अलावा मध्य में 10, पश्चिम में नौ, पूर्वी में आठ और दक्षिणी में सात व ग्रामीण इलाके में महिला थाने समेत सात थाने थे। अब नये प्रस्ताव के मुताबिक निम्न खाका सामने आया है।
• पश्चिमी जोन : इसमें चार सर्किल चौक, बाजारखाला, मलिहाबाद और काकोरी को शामिल किया गया है। चौक में वजीरगंज, ठाकुरगंज और चौक कोतवाली आएंगी। बाजारखाला में सआदतगंज, बाजारखाला और तालकटोरा। मलिहाबाद सर्किल में रहीमाबाद, मलिहाबाद और माल आएंगे। काकोरी सर्किल में काकोरी, दुबग्गा और पारा को शामिल किया गया है।
• मध्य जोन : हजरतगंज सर्किल में हुसैनगंज, गौतमपल्ली, हजरतगंज और महिला थाना शामिल होंगे। कैसरबाग में अमीनाबाद, नाका और कैसरबाग कोतवालियां आएंगी। महानगर सर्किल में हसनगंज, मदेयगंज और महानगर कोतवाली को शामिल किया गया है।
• पूर्वी जोन : इस जोन के विभूतिखंड सर्किल में विभूतिखंड के साथ चिनहट और बीबीडी को मिलाया गया है। गोमतीनगर सर्किल में गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार आएंगे। वहीं, कैंट सर्किल में कैंट के साथ आशियाना, पीजीआई और आलमबाग कोतवाली शामिल होंगी।
• उत्तरी जोन : अलीगंज सर्किल में मड़ियांव, जानकीपुरम और अलीगंज। गाजीपुर में गुड़ंबा, इन्दिरानगर, विकासनगर और गाजीपुर। बीकेटी नया शामिल किया गया है। जिसमें इटौंजा, बीकेटी, सैरपुर, महिला थाना द्वितीय शामिल किए जाएंगे।
• दक्षिणी जोन : इस जोन के मोहनलालगंज सर्किल में नगराम, निगोहां, मोहनलालगंज। गोसाईंगंज सर्किल में सुशांत गोल्फ सिटी और गोसाईंगंज। वहीं, कृष्णानगर सर्किल में बंथरा, सरोजनीनगर, बिजनौर और कृष्णानगर कोतवाली जुड़ेगी।
Edited by: Rishabh Tiwari