द ब्लाट न्यूज़ हॉलीवुड के बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का नाम आते ही लोगों के दिलों में इसको लेकर उत्सुकता जाग उठाती है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस आगामी फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और इसमें अब एक महीना का समय रह गया है। हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘अवतार 2’ साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ‘अवतार’ के पहले पार्ट के ब्लॉबस्टर होने के बाद से ही फैंस इसका से इंतजार कर रहे हैं। इनमें फिल्म के भारतीय प्रशंसक भी शामिल हैं। दूसरे पार्ट में दर्शकों को एक अलग ही दुनिया की सैर देखने को मिलेगी, जिससे ही फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ ने भारत के लिए अपना प्यार दिखाया है।
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ के दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की रिलीज से पहले, निर्माता जॉन लैंडौ ने सोशल मीडिया के जरिए एक स्पेशल मैसेज से भारत के लिए अपना प्यार दिखाया। ऑस्कर विजेता निर्माता जॉन लैंडौ निर्देशक जेम्स कैमरन के साथ मिलकर ग्लोबल सिनेमा के इतिहास में सिनेमा जगत को बहुत सी पॉपुलर और प्रतिष्ठित फिल्में दे चुके हैं। दोनों की आगामी फिल्म ‘अवतार 2′ 16 दिसंबर को दुनियाभर के कई देशों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में जॉन ने सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति और देश के प्रति उनके लगाव को जाहिर करते हुए एक स्पेशल नोट साझा किया। इतना ही नहीं जॉन ने कन्नड़ भाषा में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं आलिया भट्ट, बेटी को हाथ में थामे नजर आए रणबीर कपूर,
जॉन लैंडो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारतीयों को संबोधित करते हुए लिखा,’नमस्ते इंडिया! मैं आपको देखता हूं। मुझे आपकी विविधता अचंभित करती रहती है। मैं आपको छह भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अवतार द वे ऑफ वॉटर का अनुभव करते देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आइए 16 दिसंबर को पैंडोरा की वापसी का जश्न मनाएं। कृपया में कन्नड़ ट्रेलर का आनंद लें।’