टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए सूर्यकुमार यादव

द ब्लाट न्यूज़ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के आखिरी ग्रुप मैच के दौरान जैसे ही 35 रन पूरे किए उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एक वर्ष में भारत की तरफ से ऐसा कमाल किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया था।

विश्व क्रिकेट की बात करें तो एक वर्ष में सूर्यकुमार यादव 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और उनसे पहले ये कमाल साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान ने किया था। यही नहीं साल 2022 में 1000 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए।

सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गजब की पारी खेली और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस बीच 3 छक्के व 5 चौके जड़े। इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली और 4 छक्के व 6 चौके लगाए। भारतीय टीम ने इस मैच में 101 रन पर केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सूर्यकुमार ने फिर से अपनी पारी से भारतीय टीम को संभालने का काम किया और उनकी पारी टीम के लिए बेहद उपयोगी रही। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूट रहा है। इस टूर्नामेंट में सुपर 12 के पांच मैंचों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं और 75 की औसत साथ ही 193.96 की स्ट्राइक रेट से साथ उन्होंने 225 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है।

2022 में टी20आई में सूर्यकुमार के नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2022 में अब तक सूर्यकुमार यादव ने 28 मैचों की 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1026 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 28 पारियों में उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 23 मैचों में 924 रन बनाकर मो. रिजवान दूसरे नंबर पर हैं।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …