पुलिस ने महिलाओ पर किया लाठी चार्ज, पूर्व सांसद ने किया मुख्यमंत्री से अनुरोध

अम्बेडकरनगर,द ब्लाट। अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर ग्राम वाजिदपुर में स्थित हाथी पार्क के सामने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत कर अपमानित करने का कार्य किया गया।

जिसकी पुलिस को जानकारी होने पर जलालपुर कस्बा वाजिदपुर के लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर महिलाओं के साथ आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे,उसी दौरान जलालपुर के थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बर्बरता की और लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा। वहीं इस प्रकार की अंबेडकरनगर जिले में यह पहली बार महिलाओं के ऊपर इस प्रकार की घटना हुई है। इस प्रकार की घटना को लेकर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मैं इस प्रकार की घटना की घोर निंदा करता हूं और माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि इस मामले को संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Edited by : Rishabh Tiwari 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …