साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के इतिहास में नॉक आउट मुकाबले में हारा

टी20 विश्व कप के इतिहास में बड़े मौके पर साउथ अफ्रीका (Chokers ) की टीम अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं जीत पाती है। आइए जानते हैं कब-कब साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के इतिहास में नॉक आउट मुकाबले में हारा है।

द ब्लाट न्यूज़ । अंडर डॉग मानी जाने वाली नीदरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को नॉक आउट मुकाबले में मात दे दी। 13 रन से हारकर साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। कई सालों से साउथ अफ्रीका के साथ चले आ रहे “चोकर्स” (Chokers ) शब्द को वह अपने से जुदा नहीं कर पा रहा है। टी20 विश्व कप के इतिहास में बड़े मौके पर साउथ अफ्रीका की टीम अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं जीत पाती है। आइए जानते हैं कब-कब साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के इतिहास में नॉक आउट मुकाबले में हारा है।

2007 का उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका ने ही होस्ट किया। इस सीजन में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चार मैच जीतकर साउथ अफ्रीका 20 सितंबर 2007 को डरबन पहुंची। यहां साउथ अफ्रीका को भारत से भिड़ना था। इस मैच में जो जीतता वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंचता। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट 116 रन ही बना सकी। दो बल्लेबाजों को छोड़ साउथ अफ्रीका और कोई भी बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सका। इस मैच में हार के साथ ही साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

 

 

2009 टी20 वर्ल्ड कप- सेमीफाइल में पाकिस्तान से मिली हार
टी20 विश्व कप का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला गया। साउथ अफ्रीका इस सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचा। सेमीफाइनल में उसके सामने पाकिस्तान था। नॉर्टिघम में 18 जून को दोनों टीमों के बीच भिड़त हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। बेहतरीन खिलाड़ियों से लैस साउथ अफ्रीका एक बार फिर “चोकर्स” साबित हुई। वह 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 5 रन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

2010 और 2012 टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर
इस सीजन में साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। 10 मई 2010 को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों ने मात दी थी। वहीं 2012 टी20 विश्व कप में भारत से 1 रन से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …