अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द ब्लाट न्यूज़ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को बॉक्स ऑफिस पर अब एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इन सात दिनों में फिल्म कमाई के मामले में लगातार नीचे गिरती ही जा रही है। अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन राम सेतु के साथ उनका स्टारडम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। सोमवार को तो फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया।

 

लगातार घट रही राम सेतु की कमाई
25 अक्टूबर को रिलीज हुई राम सेतु दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े फेस्टिवल का फायदा उठाने में नाकाम रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद से फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। वीकेंड की बात करें तो रास सेतु ने पहले शनिवार को 7.30 करोड़ कमाए थे। जबकि रविवार को कलेक्शन 7.25 करोड़ रहा।

100 करोड़ क्लब में मुश्किल है एंट्री
रास सेतु की बॉक्स ऑफिस पर अब तक कि परफॉर्मेंस देख कर ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की 100 करोड़ क्लब में एंट्री को मुश्किल बता रहे हैं। दिवाली जैसे फेस्टिवल पर रिलीज हुई राम सेतु के सामने मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। फिर भी फिल्म कमाई के मामले में फिसलती जा रही है। यहां तक कि राम सेतु रिलीज के सातवें दिन भी कुछ अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, राम सेतु ने सोमवार को सिर्फ 2.70 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 58.70 करोड़ पहुंच गई है। राम सेतु का अब तक का कलेक्शन,

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …