Author: Rishabh Tiwari
1.गर्भवती महिला की हुई हत्या, पुलिस को किसी करीबी के होने की आशंका
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के तुलसियापुर में अकेली 35 वर्ष गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई मृतिका का पति 12 वर्ष की बेटी को लेकर शनिवार शाम भीतरगांव की कीसाखेड़ा स्थित पहली पत्नी के मायके गया था रविवार दोपहर पिता पुत्री घर लौटे तो महिला का रक्तरंजित शव मछरदानी लगे बेड के नीचे पड़ा मिला सूचना पाकर मौके पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और एएसपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू की।
फॉरेंसिक टीम की जांच में
वही बताया जा रहा है हत्यारे ने बाएं हाथ से गला दबाया और दाहिने हाथ से धारदार हथियार से गला रहता हत्यारे ने हाथ और आलाकत्ल साबुन से धोया फॉरेंसिक टीम ने बेड पर रखा कांच का गिलास दो चाकू कब्जे में लिए हैं बाहर ठेला लगाने वाले युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है डॉग स्कॉट के खोजी स्वान ने घर से 200 मीटर दूरी देसी शराब के ठेके के अंदर गया जिस पर पुलिस ने सेल्समैन जितेन गुप्ता अरविंद पांडे वाह कैंटीन संचालक प्रमोद ठेलिया दुकानदार सौरब से भी पूछताछ की है ठेके के सीसीटीवी कैमरे के के 24 घंटे की फोटेज भी निकलवाए हैं
वहीं एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया देवर देवरानी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है वारदात में गरीबी के शामिल होने की आशंका है जल्द ही राज पास किया जाएगा।
2. पुलिस ने शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर सेंटर में लंबी दूरी की प्रमोद ट्रेनों में शराब बेचने वाले संस्कार हरवंश माहौल थाना क्षेत्र के मोती मोहाली स्थित सचिन कुमार को राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने आरपीएफ के सहयोग से दबोच लिया वार्ड ट्रेनों से बैटरी कार मैनेजर रोक की मांग पर शराब उपलब्ध कराता था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने छापामारी की तो युवक गिरफ्तार किया गया।
3. अस्पताल छोड़ भागे कर्मचारी, लगे गंभीर आरोप
कानपुर। कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित कनिष्क अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जिस पर गुस्साए स्वजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर इलाज के लापरवाही का आरोप लगाया उनका कहना है कि देर रात तबीयत बिगड़ने पर पुलिस और उनके बुलाने के बाद भी डॉक्टर नहीं आए, जिससे मरीज की मौत हो गई चौबेपुर के शांतिनगर निवासी ढाबा संचालक दलीप सिंह उर्फ बेदी ने बताया कि पत्नी रंजीत को लीवर संबंधित बीमारी थी इस पर उन्हें 27 अक्टूबर को मकरावतगंज स्थित कनिष्का अस्पताल में डॉक्टर समीर गोविल की देखभाल में भर्ती कराया पति का कहना है कि इलाज में लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही थी रात करीब 11:00 गार्ड ने उन्हे बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है इसके बाद डॉ समेत पूरा स्टाफ भाग निकला।
वही एसीपी ने बताया कि डॉ समीर गोयल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है।