गोरी नागौरी ने बिग बॉस को दी धमकी, कहा- इसके हाथ पैर तोड़ दूंगी, फूटा करण जौहर का गुस्सा

द ब्लाट। इस ‘वीकएंड का वार’ में करण जौहर का गुस्सा गोरी नागौरी पर निकलता हुआ नजर आएगा। शो में गोरी ने ‘बिग बॉस’ को धमकी दी थी, जिसके बाद करण गोरी को घर से बाहर भेजने तक की बात कर देंगे।

‘बिग बॉस 16’ के घर में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में ‘बिग बॉस’ ने शिव ठाकरे से कैप्टेंसी छीनकर अर्चना गौतम को दे दी, जिसके बाद से ही पूरे घर का माहौल बदला हुआ है। एक तरफ अर्चना घर में जिम्मेदार बनने की कोशिश कर रही हैं, तो वहीं गोरी नागौरी उनसे पंगे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा होता हुआ भी नजर आएगा, जिस वजह से वजह गोरी ‘बिग बॉस’ तक को धमकी देती दिखेंगी। फिर क्या शो के होस्ट करण जौहर गोरी नागौरी की अच्छी खासी क्लास भी लगाएंगे।

 

 

दरअसल, बिग बॉस के ‘वीकएंड का वार’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर सभी कंटेस्टेंट्स को लाइन पर लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सलमान खान को डेंगू हो गया और अब अभिनेता की जगह कुछ समय तक करण ही शो को होस्ट करेंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सुबह सुबह गोरी नागौरी अर्चना गौतम से आगे से उलझने की कोशिश कर रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरी कैप्टन अर्चना के रूम से फल चुराकर खा रही हैं और जब अर्चना गोरी को रोकने कोशिश करती हैं तो वह लड़ पड़ती हैं। इसके बाद गोरी शिव के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई बोलती दिख रही हैं कि ‘बिग बॉस’ मैं इसका सिर फोड़ दूंगी। गोरी यहीं नहीं रुकतीं। वह यह भी कहती हैं कि ‘बिग बॉस’ मुझे आपका जवाब चाहिए। वरना आज यहां पर किसी के हाथ पैर भी टूट सकते हैं।

वहीं, गोरी की इस हरकत पर होस्ट करण जौहर का गुस्सा ‘वीकएंड का वार’ के दौरान फूट पड़ता है। करण जौहर सबसे पूछते हैं कि जो प्रोवोकिंग गोरी कर रही थीं क्या वह चोट पहुंचाने के लिए नहीं थी? इन्होंने बिग बॉस को धमकी दी। गोरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है। सोशल मीडिया पर शो का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो से साफ है कि आज शो में गोरी नागौरी की क्लास लगने वाली है।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …