1. युवक हुआ ठगी का शिकार, योजनाओं की जानकारी देने के बहाने की ठगी
कानपुर। कल्याणपुर के पनकी स्वराज नगर निवासी रविंद्र कुमार सिंह रिटायर प्रतिरक्षाकर्मी हैं, उनका पनकी स्टेट बैंक में खाता है। छह अक्टूबर को एक युवक ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए बैंक योजनाओं की जानकारी देकर उनसे खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद आरोपित ने उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 95 हजार रुपए की आनलाइन ठगी कर ली। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
2.मानवता को किया शर्मशार, लोगों में दिखा आक्रोश
कासगंज। कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां युवक को बंधक बनाकर पीटा और प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो जूते में पेशाब पिला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराकर ससुर व दामाद को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। गांव पहुंचकर युवक को मुक्त कराया गया है और आरोपित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पेशाब पिलाने की जानकारी नहीं है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Rishabh Tiwari