Vaishali Takkar: डेथ केस में डायरी से खुले कई नए राज, जानें सुसाइड नोट में किसे की सजा दिलाने की मांग

Vaishali Takkar Death टीवी की मश्हूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से उनके दोस्त परिवार और चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है। उनकी मौत को सुसाइड बताकर पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने मामले में नया खुलासा किया है।

द ब्लाट न्यूज़ । Vaishali Takkar Death: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड ने पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। 29 वर्षीय वैशाली का शव इंदौर स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला। शव के पास से ही सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर केस की तहकीकात करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बरामद किए गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बताया कि वैशाली को उसके पड़ोसी राहुल नवलानी हैरेस कर रहे थे, जिनसे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। राहुल एक बिजनसमैन हैं और वैशाली के आत्महत्या के बाद से फरार चल रहे हैं।

 

दिसंबर में होने वाली थी शादी
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, मोती उर रहमान ने बताया कि राहुल वैशाली का पड़ोसी था और वह उसे परेशान करता रहता था। उससे तंग आकर वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म कर देने का फैसला किया। वैशाली की किसी और से दिसंबर में शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस केस की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने बताया कि वैशाली की आत्महत्या के बाद से राहुल फरार है, उसके घर पर भी ताला लगा हुआ है।
परिवार को याद कर बाथरूम में जाकर रोते हैं अब्दु राजिक, प्रियंका के खिलाफ हुए बाकी घरवाले

पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है और कोई भी जानकारी सामने आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। राहुल पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने यह भी बताया कि वैशाली के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डायरी की जांच होगी और उससे जानकारियां निकाली जाएंगी।

Bigg Boss 16: सुम्बुल के पापा की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे शालीन और टीना, फिर किया यह काम
यह भी पढ़ें
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का शव उनके घर पर मिला है। मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली रह रही थीं, वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी करियर की शुरआत
वैशाली छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री थीं। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘ससुराल’ सिमर का में भी इम्पॉर्टेंट रोल करती नजर आई थीं, जिससे वह ऑडियंस की नजरों में आ गईं। वह बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रही हैं। वैशाली को बिग बॉस के 11वें सीजन में देखा गया था। वैशाली की मौत रविवार 16 अक्टूबर को रात करीब 12:30 पर हुई।
अब्दु नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट ले रही हैं सबसे मोटी फीस, रकम सुन उड़ जाएंगे होश

वैशाली के पॉपुलर किरादर
– ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना

– ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज

– ‘सुपर सिस्टर्स’ में शिवानी शर्मा

– ‘विष या अमृत’ में नेत्रा सिंह राठौर

– ‘मनमोहिनी 2’ में अनन्या मिश्रा

– ‘ये है आशिकी’ में वृंदा

– ‘रक्षाबंधन’ में कनक सिंह ठाकुर

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …