स्वास्थ्य शिविर में दूसरे दिन 350 ने कराई जांच।पुलिस कर्मियों व उनके परिवारीजन के लिए लगाया गया तीन दिवसीय शिविर
Author- Rishabh Tiwari
कानपुर। हर मौके पर आपको महफूज रखने वाली पुलिस भी पूरी तरह से स्वस्थ भी रहे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस कानपुर द्वारा रीजेन्सी हॉस्पिटल कानपुर के सहयोग से 15 से 17 अक्टूबर तक रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट कानपुर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन पुलिसबल एवं उनके परिवारीजनों, सेवानिवृत्त पुलिसजनों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 350 लोगों ने स्वास्थ की जांच कराई। शिविर में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड एवम् अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने भी अपनी जांच करवाई।
दूसरे दिन भी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों जैसे जनरल मेडिसिन, छाती एवं श्वॉस रोग, महिला एवं प्रसूती रोग, बाल एवं शिशु रोग, ह्रदय रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र आदि रोग से सम्बन्धित परामर्श एवं बीपी, मधुमेह(आर0बी0एस), एस0पी0-2, नेत्र, ई0सी0जी0 ऑदि जाँचे निशुल्क की गई। शिविर अभी कल सोमवार को भी लगेगा।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने सभी पुलिस कर्मियों एवम् उनके परिवारीजनो से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेने के लिए आएं।