Video Viral: पशु क्रूरता अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

Author:- Rishabh Tiwari 

कानपुर। कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक  कुत्ते पर हमला करते हुऐ रविवार को उसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने ईंट से हमला करके पपी डॉग को मौत की नींद सुला दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है।

 परचून दुकानदार किए जूही बम्बुरहिया निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार दोपहर को बाहर कुछ कुत्तों के बीच एक पिल्ला सो रहा था। इलाके में रहने वाला जैकी नाम का युवक आया उसने ईंट सोते हुए पिल्ले के सिर पर दे मारी। ईंट का प्राहर सहन न कर पाने से एक झटके में उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और उसका वीडियो रविवार को वायरल हो गया। इलाकाई लोगों ने विरोध किया तो जैकी गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी।

वहीं लोगों ने बताया कि इससे पहले भी जैकी कई बार इसी तरह से जानवारों पर हमला कर चुका। समझाने का प्रयास करो तो मारपीट पर आमादा हो जाता है। घटना के बाद पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया।

एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो फुटेज का संज्ञान लेकर युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …