कानपुर। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुस्तैद रहने वाली पुलिस पूरी तरह से स्वस्थ रहे। इसके लिए
कमिश्नरेट पुलिस कानपुर द्वारा रीजेन्सी हॉस्पिटल कानपुर के सहयोग से 15 से 17 अक्टूबर तक रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट कानपुर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में पहले दिन पुलिसबल एवं उनके परिवारीजनों, सेवानिवृत्त पुलिसजनों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 250 लोगों ने स्वास्थ की जांच कराई। जिसमे शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों का ईलाज किया गया।
इन रोगों का किया गया ईलाज
जनरल मेडिसिन, छाती एवं श्वॉस रोग, महिला एवं प्रसूती रोग, बाल एवं शिशु रोग, ह्रदय रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र आदि रोग से सम्बन्धित परामर्श एवं बीपी, मधुमेह(आर0बी0एस), एस0पी0-2, नेत्र, ई0सी0जी0 ऑदि जाँचे निशुल्क की गई।शिविर अभी दो दिन रविवार और सोमवार को भी लगेगा। शिविर का उदघाटन शनिवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड की पत्नी श्रीमती शर्मिला जोगदंड ने किया, इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी एवम् उनकी पत्नी काम्या भी उपस्थित रहीं।
पुलिस आयुक्त, बीपी जोगदंड ने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि वे सभी अपने परिवारीजनो के साथ अधिक से अधिक संख्या में आ कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेने के लिए आना चाहिए।
Edited by:- Rishabh Tiwari