T20 World Cup 2022 वर्ल्ड कप से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने ऐसा कुछ किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल आज बाबर आजम का जन्मदिन है और फिंच ने खुद उनके लिए केक लाया।
द ब्लाट न्यूज़ , ऑनलाइन डेस्क। रविवार को शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 16 टीमों के कप्तानों ने एक साथ मेगा कॉन्फेंस के माध्यम से प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान सभी कप्तानों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी और वर्ल्ड कप के अपनी तैयारियों पर बात की। ऐसा पहली बार हुआ जब सभी कप्तानों ने एक साथ प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान मेजवान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
एरॉन फिंच ने लाया बाबर के लिए बर्थ-डे केक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आज 28वां जन्मदिन है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बाबर आजम के लिए केक लाया जिसकी खूब तारीफ हो रही है। बाबर ने सभी 16 कप्तानों की उपस्थिति में यह केक काटा। फिंच के इस कदम की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। आइसीसी ने बाबर आजम की केट काटते हुए कई तस्वीरें भी साझा की है।