अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले

पोर्ट ब्लेयर । अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,487 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 128 ही है। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 16 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से दक्षिण अंडमान जिले में 15 और उत्तर एवं मध्य अडमान में एक व्यक्ति उपचाराधीन है। निकोबार जिले में कोविड-19 का कोई इलाजरत मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि चार लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,343 हो गई। अभी तक प्रशासन ने कुल 4,15,066 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.80 प्रतिशत है।

स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियम कड़े कर रख हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में विमान से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच कराना अनिवार्य है, जिसमें संक्रमित ना होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें वहां से शहर में जाने दिया जाता है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 1,99,338 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं, जिनमें से 1,60,014 लोगों को पहली खुराक और 39,324 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। केन्द्र शासित प्रदेश की कुल आबादी करीब चार लाख है।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …