अमेरिका के हवाई प्रांत के मौना लोआ ज्वालामुखी में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप

 

द ब्लाट न्यूज़ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्वालामुखी बहुत ही ज्यादा अशांत है। हवाई काउंटी के मेयर मिच रोथ ने कहा कि किसी बड़े नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बाद में बताया कि पहाला में मामूली नुकसान हुआ है।

 

होनोलूलू, एपी। अमेरिका के हवाई प्रांत में ज्वालामुखी मौना लोआ (Mauna Loa) में शुक्रवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार ज्वालामुखी में सिलसिलेवार तरीके से भूकंप आए। भूकंप के दौरान आस-पास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस के अनुसार सबसे तेज 5.1 तीव्रता के भूकंप से 24 सेकंड पहले 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्वालामुखी बहुत ही ज्यादा अशांत है। हवाई काउंटी के मेयर मिच रोथ ने कहा कि किसी बड़े नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बाद में बताया कि पहाला (Pahala) में मामूली नुकसान हुआ है। एक इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया है।

 

Check Also

पाकिस्तान : गिर गई बस, 20 लोगों की मौत..

पेशावर। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस के पहाड़ी रास्ते से फिसलकर गहरी …