Author:- Mukesh Rastogi / Ashish Gupta
कानपुर। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर टेम्पो स्टैंड की ओर जाने वाले तिराहे पर साइकिल सवार अधेड़ को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद साइकिल सवार ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया और ट्रक साइकिल सवार के सिर को कुचलता हुआ वहा से निकल गया। स्थानीय लोगो को इक्कठा होता देख ट्रक चालक वहा से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पनकी थाने की पुलिस ने इस दर्दनाक मौत की छानबीन में जुट गई।
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है।