उज्जैन में क्षिप्रा के घाटों पर 3 दिनों तक स्नान प्रतिबंधित

उज्जैन । कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ी तो तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। यही कारण है कि भीडभाड को रोकने पर प्रशासन खास ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में शनिचरी अमावस्या को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने क्षिप्रा नदी के तमाम घाटों पर स्नान को तीन दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने आगामी 10 जुलाई को आ रही शनिचरी अमावस्या पर्व के अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु नौ जुलाई से 11 जुलाई तक शनि मंदिर सहित त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का आवागमन, एकत्रीकरण होना, स्नान तथा शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान किया जाना प्रतिबंधित कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …