शिखर धवन और डेविड मिलर
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।

द ब्लाट न्यूज़ , ऑनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। तेंबा बावुमा अस्वस्थ हैं जिस कारण वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए हैं जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। मार्को यान्सेन और एंजिले फेहलुकवायो को पहली बार इस सीरीज में मौका मिला है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीजा हैंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यान्सेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एन्गिडी, ऑनरिक नॉर्खिया
The Blat Hindi News & Information Website