प. बंगाल के मोमिनपुर में हिंसा: भाजपा नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक किया मार्च, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

द ब्लॉट न्यूज़ मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

 

पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर, सांप्रदायिक तनाव के बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है।

भाजपा नेताओं ने राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कल मोमिनपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों के संबंध में राज्यपाल ला गणेशन से मिलने के लिए पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया। वहीं, कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एकबालपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जानकारी के तहत, मिलाद-उन-नबी के मौके पर दे रात मोमिनपुर के एकबालपुर में अचानक हिंसा फैल गई। यहां एक समुदाय के लोगों ने एकबालपुर थाने को घेर लिया। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। कई जगहों पर पथराव व बम फेंकने की भी खबरें सामने आई हैं। इसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि खिद्दरपुर-मोमिनपुर इलाके में रविवार शाम कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। भीड़ ने एकबलपुर थाने के बाहर धरना भी दिया। रैपिड एक्शन फोर्स सहित पुलिस के कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है।

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया-मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी और माननीय राज्यपाल श्री ला गणेशन जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मोमिनपुर हिंसा और एकबालपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तत्काल तैनात किया जाए। कानून और व्यवस्था की स्थिति हाथ से निकल गई है।

भाजपा का आरोप, कार्रवाई नहीं कर रही ममता सरकार
मोमिनपुर में फैली हिंसा व तनाव के बाद भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कई वाहन सड़क पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, एक शांतिप्रिय समुदाय द्वारा अपने त्योहार मिलाद-उन-नबी को मनाते हुए हिंदुओं की दुकानों व बाइकों को तोड़ा गया। हमेशा की तरह सीएम ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन लोगों को खुला छोड़ दिया।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …