कोलकाता । कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। नंदीग्राम चुनाव केस को लेकर आज कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के वकील ने दावा किया था कि न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अक्सर भाजपा नेताओं के साथ दिख जाते हैं। इसके बाद इस मामले की सुनवाई से न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने खुद को अलग कर लिया था। ममता बनर्जी से जुर्माने के रूप में वसूली गई रकम को कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एलओपी सुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनावी याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …