द ब्लाट न्यूज़ आजमगढ़ के मंदुरी हवाईअड्डे पर विमानों के संचालन के लिए जरूरी संसाधनों पर काम पूरा हो चुका है। बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू होगी।
पूर्वांचल के छोटे शहरों में आजमगढ़ के मंदुरी हवाईअड्डा पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां से उड़ान सेवा शुरू होगी। बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू होगी। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार नवंबर के अंत से विमान सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
आजमगढ़ के मंदुरी हवाईअड्डे पर विमानों के संचालन के लिए जरूरी संसाधनों पर काम पूरा हो चुका है। करीब तीन साल से यहां पर काम चल रहा है। यहां पर विमान उड़ानों के संचालन से लेकर यहां के प्रबंधन तक की जिम्मेदारी वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की निदेशक के अधीन होगा।
2018 में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रदेश की रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार कर हवाईअड्डा बनाया गया है। अगस्त 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके विस्तार कार्य का शिलान्यास किया था। इसके विस्तार का काम पूरा होने के बाद अब जल्द संचालन शुरू करने की तैयारी है।
उड़ान से आसपास के जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ