द ब्लाट न्यूज़ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता भले ही अब उम्र के उस पड़ाव में हों, जहां कई लोग रिटायरमेंट के बाद आराम करते हैं, लेकिन वह आज भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपनी अदाकारी और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था और एक फिल्म ने रातों-रात उनकी किस्मत चमक दी थी। 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको अभिनेता की जिंदगी से जुड़े उस किस्से से रूबरू कराने जा रहे हैं, जब इंडस्ट्री में कोई उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था और फिर एक फिल्म से वह सुपरस्टार बन गए थे।
‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन की पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम मिला, लेकिन 12 फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में अभिनेता काफी टूट गए थे और उनके साथ काम करने के लिए कोई हीरोइन भी राजी नहीं थी। इसके बाद उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ मिली। इस फिल्म ने रातों-रात उन्हें सुपरस्टार बना दिया और एंग्री यंग मैन के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया। लेकिन ‘जंजीर’ मिलना भी इतना आसान नहीं था और न ही अमिताभ इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे अमिताभ बच्चन को फ्लॉप हीरो का तमगा मिलने के बाद ‘जंजीर’ में काम कैसे मिला।
Amitabh Bachchan: आसान नहीं थी बिग बी की सात हिंदुस्तानी तक की राह, पिता से बात करने के बाद मिली थी पहली फिल्म
जंजीर –
दरअसल, ‘जंजीर’ के निर्देशक प्रकाश मेहरा की पहली पसंद धर्मेंद्र थे। वह धर्मेंद्र के साथ ही फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन उन दिनों अभिनेता किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे जिस वजह से वह इसे नहीं कर पाए। इसके बाद प्रकाश मेहरा राजकुमार, देव आनंद जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को कहानी सुनाई, लेकिन सभी अपने कारणों की वजह से फिल्म नहीं कर पाए। इस सबके बाद एक दिन प्रकाश मेहरा ‘बॉम्बे टू गोवा’ फिल्म देख रहे थे। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन को देखा और जोर से चिल्लाए कि ‘जंजीर’ के लिए उन्हें लीड हीरो मिल गया। इस उस दौरान अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी, लेकिन जया भादुरी इसके लिए राजी हुईं और दोनों को साथ में पसंद किया गया।
Amitabh Bachchan: एक नहीं साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं बिग बी, जानें शाहंशाह के जीवन से जुड़ा यह किस्सा
‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन ने विजय श्रीवास्तव नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। अभिनेता की एंग्री यंग मैन वाली इमेज, चाल-ढाल, डायलॉग डिलीवरी लोगों के दिलों में घर कर गई। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन रातों-रात सुपरस्टार बन गए और उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन कहा जाना लगे। इस तरह से अमिताभ बच्चन के डूढते करियर को ‘जंजीर’ ने संभाला और उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इस फिल्म में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि 22 फिल्मों में अभिनेता ने अपना नाम विजय ही रखा था।