द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के युद्धपोतों ने पांच वर्ष में पहली बार शुक्रवार को पनडुब्बी रोधी अभ्यास किए।
ये अभ्यास तब किए गए हैं जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया तथा अमेरिकी सेनाओं द्वारा द्विपक्षीय प्रशिक्षण के जवाब में इस सप्ताह बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए।
उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरियाई यात्रा से पहले और बाद में पांच मिसाइलों का परीक्षण किया।
नौसेना के बयान के अनुसार, शुक्रवार को किए गए अभ्यासों में परमाणु संपन्न विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन के साथ ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के विध्वंसक पोतों ने भाग लिया।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान तीनों देशों के नौसैन्य जहाजों को अमेरिका की एक परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी की तलाश करना तथा उस पर नजर रखना था, जिसे सांकेतिक रूप से उत्तर कोरिया की पनडुब्बी माना गया।
The Blat Hindi News & Information Website