द ब्लाट न्यूज़ ! क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तैयारी भी खूब की। पिछले टी-20 वर्ल्ड के बाद से 11 महीने के अंदर इस टीम के लिए इस फॉर्मेट के 35 मुकाबले करवा दिए। बाकी दोनों फॉर्मेट टेस्ट और वनडे को भी जोड़़ लें तो कुल 59 मैच हुए इस दौरान, लेकिन जब टीम बनी तो ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला जो इन 59 मुकाबलों में सबसे कम खेले।
कुछ खिलाडियों को पूरे साल समय-समय पर इसलिए आराम दिया गया ताकि वे वर्ल्ड कप के लिए फिट रहें, लेकिन ये आराम करते-करते चोटिल हो गए।
चलिए इन सूरमाओं के बारे में एक-एक कर बात करते हैं। उससे पहले हमारे इस पोल में अपनी राय देते चलिए…
शुरुआत टॉप 3 से यानी, रोहित-राहुल-विराट
के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और विराट कोहली नंबर-3 पर आएंगे। यह बात आज नहीं साल भर पहले से तय थी। इसके बावजूद ये सितारे पिछले एक साल में टीम इंडिया के करीब आधे मुकाबलों से गायब रहे। विराट 59 इंटरनेशनल मैचों में से 31 में गायब रहे। राहुल 37 मैच नहीं खेले। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी 25 मैच मिस किए। सिर्फ टी-20 की बात करें तो विराट पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हुए भारत के 35 में से 21 मैच नहीं खेले। राहुल 23 मैचों से गायब रहे, तो रोहित ने 9 मुकाबले मिस किए।
हमारे कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो मानों आराम करते-करते चोटिल हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 5 टी-20 और कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके बावजूद वे पीठ चोटिल करवाकर 4 से 6 महीने के लिए टीम से बाहर हैं। रवींद्र जडेजा के साथ भी यही हुआ। वे इतने दिनों में 9 टी-20 और 16 इंटरनेशनल मैच खेल हैं। वे भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हैं।
जब आराम इतना जरूरी तो IPL में दो महीने में 14-16 मैच कैसे
आप कह सकते हैं खिलाड़ी फिट रहें और तरोताजा रहें इसलिए बीच-बीच में आराम दिया जाना जरूरी है। अगर ऐसा है तो यह फिलॉसफी IPL में भी लागू होनी चाहिए, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता है। अगली तस्वीर में आप देख सकते हैं हमारे सितारे करीब दो महीने के IPL में कितने मैच मिस करते हैं। रोहित और बुमराह तो पिछले सीजन में मुंबई के लिए तब लगातार 14-14 मैच खेले जब उनकी टीम 10 मैच के बाद प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी थी। यानी वे IPL के गैरजरूरी मुकाबलों में भी खेलते रहे। चोटिल होने का जोखिम उठाते रहे, लेकिन जब बारी नेशनल टीम के लिए खेलने की होती है तो उनको आराम चाहिए होता है।
पाकिस्तान के बाबर-रिजवान से ही सीख लेते
नेशनल टीम के लिए खेलने की भूख क्या होती है यह हमारे सितारे पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से भी सीख सकते हैं। पाकिस्तान ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से 36 इंटरनेशनल मैच खेले। बाबर ने सभी 36 मैचों में शिरकत की। रिजवान ने 34 मैच खेले। जहां तक टी-20 की बात है तो पाकिस्तान ने इस टाइम पीरियड में 20 मुकाबले खेले। बाबर सब में मौजूद रहे। रिजवान 19 में खेले।