एमएलएस सत्र के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे अर्जेंटीना के स्टार हिगुएन

 

द ब्लाट न्यूज़ अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर गोंजालो हिगुएन ने कहा है कि वह इस सत्र में इंटर मियामी की तरफ से मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे।

यह 34 वर्षीय खिलाड़ी सितंबर 2020 में मियामी से जुड़ा था। उन्होंने लीग के इस सत्र में अब तक 14 गोल किए हैं। मियामी की तरफ से उन्होंने जो कुल 65 मैच खेले हैं उनमें 27 गोल दागे हैं।

 

हिगुएन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में संन्यास की अपनी योजना की घोषणा की।

इस स्टार स्ट्राइकर ने अर्जेंटीना की तरफ से 75 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 गोल किए। वह 2009 से 2018 तक अर्जेंटीना की टीम के सदस्य रहे। वह विश्व कप 2014 के फाइनल में जर्मनी से हारने वाली अर्जेंटीनी टीम के सदस्य थे।

हिगुएन रिवर प्लेट (2005-07), रीयाल मैड्रिड (2007-13), नेपोली (2013-16), युवेंटस (2016-20), एसी मिलान (2018-19) और चेल्सी (2019) के लिए भी खेल चुके हैं।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …