द ब्लाट न्यूज़ अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर गोंजालो हिगुएन ने कहा है कि वह इस सत्र में इंटर मियामी की तरफ से मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे।
यह 34 वर्षीय खिलाड़ी सितंबर 2020 में मियामी से जुड़ा था। उन्होंने लीग के इस सत्र में अब तक 14 गोल किए हैं। मियामी की तरफ से उन्होंने जो कुल 65 मैच खेले हैं उनमें 27 गोल दागे हैं।

हिगुएन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में संन्यास की अपनी योजना की घोषणा की।
इस स्टार स्ट्राइकर ने अर्जेंटीना की तरफ से 75 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 गोल किए। वह 2009 से 2018 तक अर्जेंटीना की टीम के सदस्य रहे। वह विश्व कप 2014 के फाइनल में जर्मनी से हारने वाली अर्जेंटीनी टीम के सदस्य थे।
हिगुएन रिवर प्लेट (2005-07), रीयाल मैड्रिड (2007-13), नेपोली (2013-16), युवेंटस (2016-20), एसी मिलान (2018-19) और चेल्सी (2019) के लिए भी खेल चुके हैं।
The Blat Hindi News & Information Website