भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर्स में मालदीव को 5-0 से करारी शिकस्त दी

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां मालदीव को 5-0 से करारी शिकस्त देकर एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 के क्वालीफायर्स में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। भारत की तरफ से कप्तान वनलालपेका गुइटे, ललमिंगछुआंगा फनाई, अमन, बॉबी सिंह और फीनिक्स ओइनम ने एक-एक गोल किया।

 

भारतीय टीम ने शुरू से ही हावी होकर खेलने की रणनीति अपनाई जिसमें वह सफल भी रही। उसके पास नौवें मिनट में ही गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गया। कप्तान गुइटे ने हालांकि जल्द ही भारत की तरफ से पहला गोल दाग दिया।

फनाई ने 24वें मिनट में भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। भारतीय कप्तान के पास अपना दूसरा गोल करने का भी मौका था लेकिन मालदीव के पेनल्टी बॉक्स के पास से ली गई उनकी फ्री किक बार से टकरा गई।

भारत मध्यांतर तक दो गोल से आगे था। उसने दूसरे हाफ में भी शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और 15 मिनट के बाद अपना तीसरा गोल भी कर दिया। टीम के लिए यह गोल अमन ने किया।

भारत को इसके आठ मिनट बाद हुजैफा अहमद दार के फाउल करने से पेनल्टी मिली जिसे बॉबी सिंह ने गोल में बदला। इसके कुछ मिनट बाद ही फीनिक्स ने 25 गज की दूरी से करारा शाट जमाकर भारत की तरफ से पांचवां गोल किया।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …