दिल्ली पुलिस पेपर- II में एसआई पुनर्निर्धारित, संशोधित तिथियों की करें जांच

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की तिथि में बदलाव किया है। जल्द ही होने वाली परीक्षाएं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ परीक्षा में एएसआई (पेपर- II), संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I), 2020 (बचे हुए उम्मीदवारों के लिए) हैं।  और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2020।

संशोधित तिथियां:

1. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर- 26 जुलाई

2. सीएपीएफ -26 जुलाई

3. सीआईएसएफ परीक्षा में एएसआई (पेपर- II)- 26 जुलाई

4. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (सीएचएसएल) (10+2) स्तरीय परीक्षा (टियर -1), 2020 (बचे हुए उम्मीदवारों के लिए) – 4-12 अगस्त

5. सीजीएल टियर- I परीक्षा – 13-24 अगस्त

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की सूचना के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Check Also

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी,

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 574 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए …