द ब्लाट न्यूज़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अध्यक्ष पद चुनाव में गांधी परिवार पूरी तरह निष्पक्ष है।

खड़गे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव की घोषणा की थी। जिसके बाद यह चुनाव करवाया जा रहा है। यह चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि खड़गे ने जबसे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है तभी से यह कहा जा रहा था कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है। जिसके बाद खड़गे ने साफ किया कि इस चुनाव में गांधी परिवार शामिल नहीं है।
The Blat Hindi News & Information Website