भोपाल शहर में फिर घुसा बाघ, मैनिट के हॉस्टल के पास मिले पगमार्क

द ब्लाट न्यूज़ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघ का मूवमेंट बढ़ गया है। कुछ दिन पहले कलियासोत डैम के पास वाल्मी में नजर आया बाघ अब मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) तक पहुंच गया है। मैनिट प्रबंधन ने बाघ के मूवमेंट को देखते हुए छात्रों को हॉस्टल में ही रहने की नसीहत दी है। साथ ही अगले नोटिस तक क्लासेस रद्द कर दी गई है।

 

मैनिट के हॉस्टल के पास छात्रों को सोमवार रात को बाघ दिखाई दिया। मैनिट प्रबंधन ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दे दी है। विभाग की टीम रात से ही बाघ की सर्चिंग कर रही है। मैनिट के हॉस्टल नंबर सात और आठ के पास बाघ के पगमार्क मिले है। बताया जा रहा है कि बाघ ने एक गाय का भी शिकार किया है। मैनिट प्रबंधन ने एहतियातन क्लासेस रद्द कर दी है। स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रहने को कहा गया है।

जिन स्टूडेंट्स को सोमवार रात को बाघ दिखाई दिया, वह बाइक छोड़कर भाग गए। उन्होंने ही वार्डन को सूचना दी। इसके बाद प्रबंधन ने वन विभाग को बाघ के मैनिट परिसर में दिखाई देने की जानकारी दी। हालांकि यह संशय भी बना हुआ है कि यह बाघ है। यहां फिर तेंदुआ या लकड़बग्घा है।

Check Also

मध्यप्रदेश: PM मोदी आज पिपरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

पिपरिया (नर्मदापुरम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में चुनावी सभा …