इगोर स्टिमक का करार एएफसी एशियाई कप 2023 तक बढा

 

 

द ब्लाट न्यूज़ भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को अगले साल एएफसी एशियाई कप तक अपने करार में विस्तार पर हस्ताक्षर किये।

 

 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति ने पिछले महीने करार आगे बढाने का फैसला किया जिसे कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी।

 

कार्यकारी समिति ने तकनीकी समिति के सुझाव को भी स्वीकार कर लिया कि भारत को एशियाई कप फाइनल खेलना है तो कोच के करार का नवीनीकरण करना होगा।

 

स्टिमक ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि एआईएफएफ ने प्रक्रिया पर भरोसा जताया है जो हमने शुरू की है।’’

 

उन्होंने कहा ,‘‘क्वालीफायर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस प्रक्रिया को जारी रखें।’’

 

क्रोएशिया के स्टिमक 2019 से भारतीय टीम के कोच हैं और इस साल लगातार दूसरी बार टीम को एएफसी एशियाई कप के लिये क्वालीफाई कराया है। भारत तीसरे दौर के क्वालीफायर में ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा था।

Check Also

  IPL 2008 से 2025 तक: नौ बेहतरीन शख्सियत,

नई दिल्ली । पहला आईपीएल सीजन अधूरे विचारों, उलझी हुई वफादारियों और इस जिज्ञासा से …

19:47