सिक्की-कपूर वियतनाम ओपन के सेमीफाइनल में

 

द ब्लाट न्यूज़ रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

 

 

पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब जीतने वाली सिक्की और कपूर की गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के चान पेंग सून और चेह यी सी की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-17 से हराया।

 

सेमीफाइनल में इन दोनों का सामना रेहान नौफल कुशरजंतो और लिसा आयु कुसुमावती की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा।

 

सिक्की और कपूर ने शानदार जज्बा दिखाया। पहले गेम में 3-6 से पिछड़ने के बाद ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाई।

 

मलेशियाई टीम ने एक बार फिर 15-12 से बढ़त बनाई लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार चार अंक के साथ 19-18 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद दो और अंक जुटाकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 

सिक्की और कपूर ने दूसरे गेम में आत्मविश्वास भरी शुरुआत की। मलेशियाई जोड़ी ने 10-8 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय जोड़ी ने 12-12 पर बराबरी हासिल की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

 

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …