कबाड़ी बन सूने मकानों की करते थे रेकी, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल…

Author:-  Rishabh Tiwari


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कबाड़ी बनकर सूने और तालाबंद मकानों की रेकी करके रात में घरों से माल पार करने वाले दो शातिर चोरों को थाना नौबस्ता पुलिस और सर्विलांस सेल ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में कई चोरी की घटना का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिरों को उस वक्त दबोच लिया जब शातिर चोर चोरी के माल को बेचने के लिये जा रहे थे।चोरी की लगातार हो रही घटना से डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार द्वारा जोन की पुलिस को एक्शन मोड में रखा गया था। इसी बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी का माल बेचने जा रहे हैं। जो मधुर मिलन चौराहे की तरफ से आने वाले हैं, इस बीच दोपहर एक बजे पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियो की पहचान दिनेश उर्फ राकेश सोनकर पुत्र स्व० सूरजदीन निवासी ग्राम बछरांबा थाना सैनी जनपद
कौशाम्बी उम्र 42 वर्ष और राजू गौतम पुत्र रामखेलावन निवासी चैतपुरवा थाना बिल्हौर कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया।


पूछताछ में आरोपियों ने नौबस्ता व हनुमंत विहार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं किये जाने की बात कबूली है। आरोपियों ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में व हनुमन्त बिहार क्षेत्र में 160 ए आवास विकास व जुलाई के तीसरे हफ्ते में,पंडित चौराहे के पास 15 अगस्त से 01 दिन पहले ओ ब्लाक यशोदा नगर में अगस्त के चौथे हफ्ते में वाई ब्लाक यशोदा नगर में 17 सितम्बर को वाई ब्लाक किदवई नगर में सितम्बर के दूसरे हफ्ते में आवास विकास हंसपुरम में सितम्बर के आखिरी हफ्ते में पशुपति नगर में सितम्बर के दूसरे हफ्ते में भूरेपुर गांव में जुलाई के तीसरे हफ्ते में व राजेन्द्र नगर गल्ला मंडी में जुलाई के तीसरे हफ्ते में व मिल्लत नगर में सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बन्द घरों से चोरी किये थे। बरामद माल इन्हीं चोरी की घटनाओं का है। आरोपियों को गिरफ्तार कर
जेल भेजा गया है।

Check Also

20 मई से 15 जून तक बच्चों की हो गई गर्मियों की छुट्टी…

Kanpur, ब्यूरो। तेज सूरज और राजस्थान से होकर आ रही गर्म हवा के कारण गर्मी …