द ब्लाट न्यूज़ वरिष्ठ खेल प्रशासक भरत सिंह चौहान एक बार फिर एशियाई शतरंज महासंघ (एसीएफ) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।
अध्यक्ष शेख सुल्तान बिन खलीफा अल नाहयान के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 64 वर्षीय चौहान इस पद के लिए सर्वसम्मत पसंद बने।
चौहान के लिए एसीएफ के उपाध्यक्ष के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा।
चौहान ने कहा, ‘‘यह कड़ी मेहनत और बेहद सफल रहे शतरंज ओलंपियाड के लिए सबसे अच्छी मान्यता है।’’
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव चौहान ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नई सुबह है। हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शतरंज खेलने वाला देश बनने की राह पर हैं।’’
संयुक्त अरब अमीरात के हिशाम अल ताहेर, थाईलैंड के सहपोल नकवानिच और चीन के शू युहुआ को क्रमशः एसीएफ का महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया।
खिलाड़ी से प्रशासक बने दिल्ली के चौहान 44वें शतरंज ओलंपियाड के प्रतियोगिता निदेशक थे जिसमें ओपन और महिला वर्ग दोनों में रिकॉर्ड भागीदारी हुई।