मालदीव को विकास परियोजना में 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा भारत

 

विदेश सचिव क्वात्रा और मालदीव के विदेश सचिव लतीफ ने समझौते के दस्तावेज किए साझा

 

द ब्लाट न्यूज़ विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और मालदीव के विदेश सचिव अहमद लतीफ की उपस्थिति में रविवार को 10 करोड़ डॉलर के ऋण सहायता समझौते को साझा किया गया। ऋण का उपयोग मालदीव में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं में होगा। इस समझौते की घोषणा अगस्त में सालेह की भारत यात्रा के दौरान हुई थी।

 

 

विदेश सचिव वर्तमान में मालदीव की यात्रा पर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह से मुलाकात भी की है। इस दौरान जारी परियोजनाओं और दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा हुई। भारत की ओर से विदेश सचिव ने दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान दोनों देशों के विदेश सचिवों ने मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने विदेश सचिव अहमद लतीफ के साथ भारत-मालदीव सहयोग के पूरे स्पेक्ट्रम की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती का आकलन किया और इन्हें गति देने व आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …