सीजेआई ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का वाहन रथ खींचा

 

द ब्लाट न्यूज़ भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने रविवार को यहां तिरुमला में चल रहे नवरात्रि ब्रह्मोत्सव में भगवान वेंकटेश्वर के पवित्र स्वर्ण भगवान हनुमंत के रथ को कुछ समय के लिए खींचा।

 

 

यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सीजेआई बनने के बाद अपने पहले दौरे पर यहां आए न्यायमूर्ति ललित 24 घंटे की अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर शनिवार दोपहर प्राचीन मंदिर पहुंचे थे और कल रात मंदिर में पूजा अर्चना की थी। रात्रि विश्राम के बाद न्यायमूर्ति ललित और उनकी पत्नी अमिता ललित ने उत्सव के छठे दिन रविवार को भी भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की। बाद में, उन्होंने मंदिर परिसर के चारों ओर एक भव्य वाहन जुलूस में हिस्सा लिया और सांकेतिक तौर पर रथ खींचने में भी शामिल हुए।

 

 

 

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …