जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा स्थलो का किया निरीक्षण

 खंगाले पंडाल ताकि न हो भदोही जैसी घटना, पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया प्रमुख आयोजन स्थलों का दौरा,आयोजको से वार्ता कर लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा।

Author:- Rishabh Tiwari


कानपुर। जनपद भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड एवम् जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी प्रमुख पूजा स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके सुरक्षा परखी। पुलिस आयुक्त एवम् जिलाधिकारी ने दुर्गा पंडालो एवं शहर के रामलीला पंडालों का निरीक्षण करते हुए सबसे पहले अशोकनगर दुर्गा पंडाल, फजलगंज दुर्गा पंडाल, शास्त्री नगर रामलीला मैदान, छोटा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर रामलीला मैदान, रायपुरवा रामलीला मैदान तथा रेल बाजार राम लीला मैदान का निरीक्षण किया।


उन्होंने आयोजक गणों से वार्ता करते हुए कहा कि दुर्गा पंडालों में व राम लीला पंडालों में फायर व्यवस्था करते हुए बाल्टियों में बालू, तथा फायर एक्यूमेंट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पंडालों के आस पास के ट्यूबवेल व जिन घरों में समर्सिबल लगाए गए हैं आयोजक गण उनसे संपर्क में रहा अपरिहार्य स्थिति में उनकी सहायता ले सकते हैं इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लें।

दुर्गा पंडालों में जहां पर दीप जलाए जा रहे हैं वह सुरक्षित जगह पर रहे यह सुनिश्चित करें जहां पर दीप जलाए जा रहे हैं वहां पर वॉलिंटियर लोगों को जागरूक करते रहे। उन्होंने रामलीला सोसाइटी के आयोजकों से वार्ता करते हुए कहा कि रावण दहन के समय पर्याप्त बैरिकेडिंग कराई जाए तथा आयोजकगण अपने बॉलिंटियर्स लगाए। इसके साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने सुबह ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के समस्त पूजा पंडालों एवम् आयोजन स्थलों निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लें।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …