महिला हवाई यात्री के सैंडल में 4.9 करोड़ की हेरोइन

द ब्लाट न्यूज़ कस्टम विभाग की टीम ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार करोड़ 90 लाख की फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद करने में कामयाबी पाई है। इसको केन्या की महिला हवाई यात्री द्वारा चोरी छुपे तस्करी करके इंडिया लाया गया था। लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर सतर्क कस्टम की टीम ने इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया।

 

 

केन्या से भारत पहुंची महिला हवाई यात्री से यह हीरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है। वह हीरोइन को सैंडल के नीचे कैविटी बनाकर उसमे हीरोइन को छुपा रखा था। लेकिन कस्टम की टीम ने जांच में इस गोरखधंधे का खुलासा कर लिया। कस्टम के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में हीरोइन को बरामद कर लिया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार करके ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

 

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …